झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आदिवासी संगठन के प्रतिनिधि मंडलों ने महाराष्ट्र जनरल ऑफ इंडिया के समक्ष सौंपा ज्ञापन, आदिवासी धर्मकोड की मांग की - अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद

रांची में राष्ट्रीय आदिवासी धर्म समन्वय समिति, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, आदिवासी जन परिषद और आदिवासी लोहरा समाज सहित देश के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि की ओर से महाराष्ट्र जनरल ऑफ इंडिया के समक्ष धर्मकोड के विषय पर लंबी वार्ता हुई.

Delegations of tribal organization submitted memorandum
आदिवासी संगठन के प्रतिनिधि मंडलों ने महाराष्ट्र जनरल ऑफ इंडिया के समक्ष सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 17, 2021, 10:30 PM IST

रांची: राष्ट्रीय आदिवासी धर्म समन्वय समिति, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, आदिवासी जन परिषद और आदिवासी लोहरा समाज सहित देश के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि की ओर से महाराष्ट्र जनरल ऑफ इंडिया के समक्ष धर्मकोड के विषय पर लंबी वार्ता हुई.

ये भी पढ़ें-टाटा प्रोजेक्ट के चेयरमैन, एमडी, बूंदी डीएम समेत 10 को जेल, जानें क्या है मामला

आदिवासी धर्म कोड की मांग

इस दौरान आदिवासी धर्म कोड की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा गया. महारजिस्टार जनरल ऑफ इंडिया ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि इस बात पर विचार की जाएगी. जब वह झारखंड आएंगे, देश के आदिवासियों से भी बात करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, सह अध्यक्ष अखिल भारतीय अखिल आदिवासी विकास परिषद, प्रेम शाही मुंडा, अध्यक्ष आदिवासी जन परिषद अभय भूट कुंवर, डॉ बिरसा उरांव, राम चंद्र मुर्मू, रामदेव लोहरा, कल्पना मवाडी (महाराष्ट्र) संतोष नेताम, (छत्तीसगढ़) अरुण पटेल, विश्वनाथ मवाड़ी (महाराष्ट्र) प्रवीण पागरी ( गुजरात) सोहन लाल भील, किशोर कुमार देवरा (राजस्थान) सिलाई पूर्ति रामचंद्र बोदरा (ओडिशा) देवरा ने मांग पत्र सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details