रांची: झारखंड राज्य अनुबंध कर्मचारी महासंघ केंद्रीय समिति झारखंड का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो से मुलाकात की और पौधा भेंट कर अनुबंध कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया. साल 2019 के चुनाव के पहले महागठबंधन के चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार समान काम समान वेतन और स्थायीकरण को लागू कराने की सरकार से पहल करने की मांग की.
महासंघ ने विस्तार से इन मुद्दों को विधानसभा अध्यक्ष के पास रखा
1. मनरेगाकर्मियों का 7 दिनों से चली आ रही अनिश्चितकालीन हड़ताल सम्मानजनक वार्ता से समाप्त हो.
2. एनआरआचएम कर्मियों की प्रस्तावित हड़ताल को उचित पहल कर लंबित मांगों की पूर्ति कर टाला जाए.
3. सरकार और मनरेगाकर्मियों के बीच संवादहीनता पैदा करने वाले एक ही पद पर 5 वर्षों से अधिक समय से जमे मनरेगा आयुक्त को अविलंब हटाया जाए.
4. NC लगे पारा शिक्षकों के 15 महीने से बंद वेतन जल्द भुगतान हो और उन्हें यथावत बहाल रखा जाए.
5. अन्य अल्प मानदेय भोगी कर्मियों Edge,14वें वित्त कम्प्यूटर ऑपरेटरों को आउट सोर्सिंग में डालने से रोकने, होमगार्ड के जवानों की भविष्य सुरक्षा जीवन यापन योग्य वेतन देने की बात रखी गई.
6. अनुबंध कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आयोग बनाने की मांग की गई.