रांची: सीधी नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए राज्यभर के करीब 2 हजार 500 सहायक पुलिसकर्मी मोरहाबादी मैदान में जुटे हैं. हर जिले से सहायक पुलिसकर्मी पैदल ही चलकर सुबह-सुबह रांची पहुंचे हैं. इनमें पुरुष के अलावा कई महिला सहायक पुलिसकर्मी भी शामिल है.
सहायक पुलिसकर्मियों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा एसएसपी कार्यालय, मामलों पर की जा रही चर्चा - सहायक पुलिसकर्मियों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा रांची
सीधी नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए राज्यभर के करीब 2 हजार 500 सहायक पुलिसकर्मी मोरहाबादी मैदान में जुटे हैं. इनमें पुरुष के अलावा कई महिला सहायक पुलिसकर्मी भी शामिल है.
![सहायक पुलिसकर्मियों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा एसएसपी कार्यालय, मामलों पर की जा रही चर्चा सहायक पुलिसकर्मियों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा एसएसपी कार्यालय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8775171-797-8775171-1599903096520.jpg)
ये भी पढ़ें-कांग्रेस पार्टी में बड़ा फेरबदल, आजाद समेत चार महासचिव हटाए गए
सहायक पुलिसकर्मियों को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. चौक-चौराहों पर सुबह से थाना प्रभारी लोग तैनात है. मोरहाबादी मैदान में सहायक पुलिसकर्मियों के पहुंचने के बाद ट्रैफिक एसपी ग्रामीण एसपी सहित कई अधिकारी जवानों से वार्ता करते दिखाई दिए. इसके बाद एसएसपी से वार्ता कराई जाएगी. वार्ता के लिए 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल बनाने के लिए ट्रैफिक एसपी ने सुझाव दिया है. 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल एसएसपी और डीआईजी सहित कई अधिकारियों के साथ वार्ता कर रहे हैं. कोविड-19 के मद्देनजर आंदोलन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाया जा रहा है. वार्ता खत्म होने के बाद ही पता चलेगा कि किन-किन बातों पर सहमति हुई है.