रांची:प्रदेश में विपक्षी दल भाजपा ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार पार्टी के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को परेशान कर रही है. इस बाबत पार्टी के एक डेलीगेशन ने गवर्नर से सांसद को अनैतिक और गैर कानूनी तरीके से परेशान न किए जाने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिलकर एक ज्ञापन सौंपते हुए हेमंत सरकार की तरफ से भाजपा जनप्रतिनिधियों पर प्रतिशोधात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की.
रांची: बीजेपी का आरोप, प्रतिशोध की राजनीति कर रही हेमंत सरकार - राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को सौंपा गया ज्ञापन
रांचा में गुरुवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को एक ज्ञापन सौंपा गया है. जहां प्रदेश में विपक्षी दल भाजपा ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार पार्टी के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को परेशान कर रही है. इसी के तहत हेमंत सरकार की तरफ से भाजपा जनप्रतिनिधियों पर प्रतिशोधात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई है.
बोकारो विधायक विरंची नारायण
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा एवम बोकारो विधायक विरंची नारायण शामिल रहे. उन्होंने बताया कि गोड्डा के लोकप्रिय सांसद निशिकांत दुबे को जमीन रजिस्ट्री प्रकरण में राजनीतिक साजिश के तहत अनैतिक और गैर कानूनी तरीके से परेशान किया जा रहा. उन्होंने कहा कि देवघर थाना में एफआईआर दर्ज कराने वाला व्यक्ति विष्णुकांत झा स्वयम आपराधिक चरित्र का व्यक्ति है, जिसपर कई मुकदमे दर्ज है. पूर्व में वह भाजपा का कार्यकर्ता भी रहा है जिसे उसके आपराधिक चरित्र के कारण ही पार्टी से बाहर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-विधायक इरफान अंसारी का बयान, कहा- प्रदेश अध्यक्ष करें विधायकों का नाम सार्वजनिक
पद और पावर का दुरुपयोग
उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. गोड्डा सांसद संबंधित जमीन संपत्ति के न तो क्रेता हैं और न विक्रेता. जमीन उनकी पत्नी अनामिका गौतम के नाम पर रजिस्ट्री हुई है. विक्रेता ने आवश्यकतावश होशो हवाश में अपनी जमीन का विक्रय किया है. क्रेता ने कानूनी प्रवधानों के तहत सरकारी स्टाम्प शुल्क का भुगतान किया है. अतः किसी प्रकार से राज्य सरकार को कोई आर्थिक नुकसान नहीं हुआ है. ऐसे में सांसद निशिकांत दुबे पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर उन्हें परेशान करना एक गहरी साजिश है. कहा कि हेमंत सरकार पद और पावर का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे प्रतिशोधात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की.