झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ग्रामीण इलाकों में दिखा दीपावली जैसा नजारा, पीएम की कोरोना महामारी से जंग की अपील पर लोगों का समर्थन - 5th April 2020

रांची के ग्रामीण इलाकों में पीएम की अपील पर दीपोत्सव मनाया गया. ग्रामीणों ने चारों तरफ लाइट बुझाकर दीयों की रोशनी में 9 मिनट बिताए.

Deepotsav celebrated in rural areas on PM's appeal
पीएम की अपील पर मना दीपोत्सव

By

Published : Apr 6, 2020, 11:30 AM IST

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमर कस ली है. उनकी 5 अप्रैल को रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट के लिए घर के तमाम लाइट बंद कर दीया मोमबत्ती या फिर मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने की अपील पर पूरे देश ने दीपोत्सव मनाया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांचीः हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज

बता दें कि 14 अप्रैल तक के लिए जारी लॉकडाउन में पीएम ने सभी को अपने घर में रहने की सलाह दी है. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए 5 अप्रैल को घर के बाहर या दहलीज पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 9 मिनट तक दीया, मोमबत्ती या फिर मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने की अपील की.

इस दीपोत्सव के माध्यम से उन्होंने देश की जनता को एकजुटता का परिचय देने को कहा. इस दौरान राजधानी रांची के ग्रामीण क्षेत्र के लोग कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए पूरी तरह से सजग और जागरूक नजर आए. पीएम की अपील पर ग्रामीणों ने चारों तरफ लाइट बुझाई और सिर्फ दीया, मोमबत्ती और मोबाइल फ्लैश लाइट जलाकर दीपोत्सव मनाया. हर तरफ दीपावली जैसा नजारा देखने को मिला. जनता कंफ्यूज हो या फिर लॉकडाउन सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों में इसका पालन किया गया

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस एक छूत की बीमारी है और इसकी चेन को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक के लिए पूरे देश भर में लॉकडाउन का आह्वान किया और इसके मद्देनजर देश की जनता ने एकजुटता का परिचय दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details