झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स में ट्राली मैन दीपक राम बन रहा है लाचार और लावारिस मरीजों के लिए श्रवण कुमार, प्रबंधन ने दिया मदद का आश्वासन - रिम्स में लावारिस मरीज

रिम्स में लावारिस मरीजों की संख्या काफी है. ऐसे में कई मरीज बिना कुछ खाए पीए सो जाते है, उन्हें कोई देखने तक नहीं जाता. वहीं, रिम्स में ट्राली मैन दीपक राम इन लावारिस मरीजों के लिए श्रवण कुमार है. दीपक राम को जब भी काम से फुर्सत मिलता है वो ऐसे लोगों की मदद करते हैं, उन्हें खाना खिलाते है.

trolley man in RIMS Deepak Ram always helps helpless and abandoned patients
डिजाइन ईमेज

By

Published : Jan 10, 2020, 5:10 AM IST

रांची:बुधवार को रिम्स में लावारिस मरीज ने अपनी भूख मिटाने के लिए जिंदा कबूतर को खा गया था, जिसका वीडियो खूब वायरल होने के बाद लोगों ने इसे दर्दनाक और शर्मनाक बताया तो वहीं मानवता शर्मसार होने की भी बात कही.

देखें पूरी खबर
रिम्स में लावारिश और लाचार मरीज ऐसे ही तड़पते और बिलखते रहते है, लेकिन प्रबंधन की अनेको मजबूरी होने की वजह से इनका समुचित इलाज नहीं हो पाता है. ऐसे मरीजों को देख रिम्स में आने वाले लोग भी अपनी व्यस्तता और अन्य मजबूरियों के कारण ऐसे लाचार मरीजों को अपनी हालत पर छोड़ देते है और चेहरे पर सिर्फ दर्द का शिकन लिए आगे भी बढ़ जाते हैं.

ये भी देखें-सरायकेला में 'कलयुगी बेटे' ने पिता की हत्या कर रिश्ते को किया शर्मसार, चौखट पर पटक कर उतारा मौत के घाट

मगर रिम्स में ही कार्यरत एक ट्रॉली मैन ऐसे मरीजों की लाचारगी और उनके दर्द को देख उनके पास रुक जाता है और उनके दर्द को अपने प्यार से बांटने की कोशिश करता है. ट्राली मैन दीपक राम ऐसे ही लाचार और लावारिस मरीजों की देखभाल करते अमूमन नजर आता है. ऐसे लाचार और लावारिस मरीजों को अपना प्यार देकर उनके दर्द को कम करने की कोशिश में लगे रहता है.

लावारिस लोगों को भी मिलें अपनो का प्यार
ट्राली मैन दीपक बताता है कि उन्हें अपने काम से जब भी फुर्सत मिलता है तो वह ऐसे दिन हीन और लावारिस मरीजों को ठंड से बचाने के लिए कंबल ओढ़ाते है, तो उनके भूख को मिटाने के लिए कैंटीन से खाना लाकर उन्हें मुहैया कराते है. ट्राली मैन दीपक राम बताता है कि ऐसे लाचार मरीजों को अपना प्यार देकर उन्हें काफी अच्छा लगता है ताकि ऐसे अनाथ और लावारिस लोगों को अपनों का एहसास हो सके.

लावारिस मरीज

ये भी देखें-झारखंड में डबल इंजन की सरकार हुई सीज, बिहार से भी उखाड़ फेंकेगी जनता: जय प्रकाश नारायण

डॉक्टर और कर्मचारी भी करते हैं सराहना
वहीं, ट्रॉली मैन दीपक के इस पहल और प्यार को देखकर रिम्स के डॉक्टर और कर्मचारी भी इनकी सराहना करने से नहीं थकते हैं, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अजीत ने लाचार मरीजों के प्रति दीपक राम इस प्यार को देखकर दीपक राम के लिए प्रबंधन से विशेष व्यवस्था की मांग की है, ताकि दीपक राम अपने इस नेक उद्देश्य को और भी अच्छे तरीके से पूरा कर सके. रिम्स में ऐसे लावारिस और लाचार मरीजों को अपनों के प्यार का एहसास मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details