झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः 25 अस्थाई प्याऊ का उद्घाटन, BJP प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने किया शुभारंभ - रांची के पश्चिमी क्षेत्रों में प्याऊ का उद्घाटन

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शहीदों के सम्मान में रांची के पश्चिमी क्षेत्रों में लगाए गए अस्थाई प्याऊ का विधिवत उद्घाटन किया.

deepak prakash inaugurated twenty five water center in ranchi
उद्घाटन करते दीपक प्रकाश

By

Published : May 29, 2020, 6:56 PM IST

रांची: बढ़ती गर्मी के बीच राष्ट्रीय शक्ति की ओर से शहीदों के सम्मान में उनके नाम पर शहर के पश्चिम क्षेत्रों में अस्थाई प्याऊ लगाया गए हैं. जिसकी शुरुआत रांची के रातू रोड चौक में की गई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शहीदों के सम्मान में लगाए गए अस्थाई प्याऊ का विधिवत उद्घाटन किया.

शहीदों की शहादत भी लोगों को याद आती रहेगी

मौके पर दीपक प्रकाश ने कहा कि इस चिलचिलाती धूप में इन प्याऊ के जरिए कई लोगों की प्यास बुझेगी खासकर रिक्शा चालक और प्रवासी मजदूर जो अपने राज्य लौट रहे हैं. उनकी यह प्यास बुझाने की काम करेगी. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत भी लोगों को याद आती रहेगी. राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से रांची के 25 इलाकों में शहीदों के नाम पर प्याऊ लगाया जा रहे हैं और प्याऊ के रखरखाव का पूरा जिम्मा राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से किया जा रहा है. राष्ट्रीय शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि इस चिलचिलाती धूप को देखते हुए लोगों को प्यास बुझाने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर यहां पर आओ लगाया जा रहा है, ताकि आने जाने वाले राहगीरों का प्यार इस प्याऊ के जरिए बुझ सके.

और पढ़ें - लेह से 60 प्रवासी मजदूर आज पहुंचेंगे रांची, CM ने ट्वीट कर लद्दाख प्रशासन को दिया धन्यावाद

देश के जवान अपनी पूरी जिंदगी देश के नाम पर न्योछावर कर देते हैं. ऐसे में उनकी शहादत को याद करते हुए शहीदों की स्मृति में शुरुआत किए गए क्या और राहगीरों की प्यास बुझाने का अच्छा जरिया बन रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details