रांचीः झारखंड में दो सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में बयानों की कटुता की हद से गुजरता हुआ दिख रहा है, तल्खी अब एफआइआर तक पहुंच गया है. बीजेपी सत्ता से दूर जाने के चिंतन के उलट पुराने रौब में दिख रही है.
झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा होने वाले उपचुनाव में बयानों की लड़ाई की सीमा लांघता हुआ अब कानून के दरवाजे तक पहुंच गया है. सत्ताधारी दल के नेताओं की ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर सरकार गिराने और साजिश रचने के आरोप में दुमका में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने एक बार फिर राज्य सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि सरकार में दम है तो मुझे 24 घंटे में गिरफ्तार करे. मैं सोमवार 10 बजे तक रांची में ही हूं. दीपक प्रकाश दावे के साथ फिर बात दोहरा रहे हैं कि झारखंड में जल्द से जल्द सरकार गिर जाएगी.