झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दीपक प्रकाश का मुख्यमंत्री के बयान पर तंज, कहा- किस जादू के सहारे देना चाहते हैं युवाओं को नौकरी - CM statement ridiculous

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फरवरी-मार्च 2021 तक 15 हजार नौकरी दिए जाने की बात कही है. इसे लेकर बीजेपी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री बयानों से राज्य के युवाओं, बेरोजगारों को छलना बंद करें.

Deepak Prakash comment on CM Hemant Soren statement in ranchi
दीपक प्रकाश

By

Published : Dec 21, 2020, 7:50 PM IST

रांची: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अब तो मुख्यमंत्री बयानों से राज्य के युवाओं, बेरोजगारों को छलना बंद करें, राज्य के युवा महाठगबंधन की सरकार से पहले ही बहुत छले जा चुके हैं.

मुख्यमंत्री का बयान हास्यास्पद

दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान हास्यास्पद है, जिसमें उन्होंने आगामी फरवरी-मार्च तक 15 हजार नौकरी दिए जाने की बात की है. उन्होंने कहा कि एक साल में 5 लाख नौकरी देने और पूरा नहीं करने पर इस्तीफे की बात करने वाले मुख्यमंत्री मार्च तक 15 हजार बेरोजगारों को नौकरी देने की घोषणा कर रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि सरकार की नीयत कैसी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास कैसी जादू की छड़ी है, जिसके सहारे वे नौकरी देना चाहते हैं, जबकि राज्य में अब तक किसी भी प्रकार की कोई बहाली प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि उल्टे सरकार की गलत नीतियों और लापरवाही के कारण राज्य में हजारों बहाल युवाओं की नौकरी पर तलवार लटक रही है.


इसे भी पढे़ं: विधायक समरी लाल की ETV BHARAT से खास बातचीत, हेमंत सरकार के कार्यकाल का अनुभव किया साझा

धान खरीद पर हेमंत सरकार पर निशाना
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं पर पुलिसिया दमन रोकने में असफल है, रोज अनशन और धरना पर बैठे युवाओं पर लाठियां बरसाई जा रही है, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता का वायदा कर सत्ता पर बैठी सरकार आज मौन है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने युवाओं के साथ किसानों को भी छला है, धान की सरकारी खरीद नहीं होने से किसान सस्ते दाम पर धान बेचने को मजबूर हैं, धान खरीद में बिचौलियों को बढ़ावा दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि हताश और निराश मुख्यमंत्री एक साल की विफलता पर पर्दा डालना चाहते हैं, लेकिन जनता इनके इरादे को समझ चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details