रांचीः भारत सरकार पंचायत राज्य मंत्रालय की ओर से नामकुम प्रखंड कार्यालय को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2020 के तहत नामकुम पंचायत समिति की ओर से वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चयनित किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञान शंकर जयसवाल ने कहा कि यह सम्मान प्रखंड के अधिकारियों के साथ सभी प्रखंड कर्मियों के लिए उपलब्धि है.
और पढ़ें- रांचीः बसों का परिचालन शुरू, एक पैसेंजर को चुकाना पड़ रहा 2 सीट का किराया
पुरस्कार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से केंद्रीय योजनाओं पर कार्य कर उसे लागू कराने के लिए दिया गया. बीडीओ ज्ञान शंकर जयसवाल ने बताया कि प्रखंड में चल रही योजनाओं को और तेज गति से चलाया जाएगा, ताकि उनका लाभ जरूरतमंदों को मिल सके प्रखंड स्तर पर झारखंड सरकार की ओर से करें योजनाएं अभी चल रहा है जिसको धरातल पर लागू करने के लिए और गति देने की जरूरत है.
उन्होंने सभी प्रखंड कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रखंड के सभी कर्मचारी दो हजार अट्ठारह उन्नीस में जिस तरह से काम करके राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं. एक बार पूरे प्रखंड के कर्मचारी फिर से गति पूर्वक काम कर केंद्र में अपना नाम हासिल करने का काम करेंगे. नामकुम प्रखंड के लिए यह गर्व की बात है जब केंद्र सरकार की ओर से इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर दीनदयाल उपाध्याय सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.