झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हो जाएं सावधान! राज्य में घने बादल और हल्की बारिश के चलते बढ़ेगी ठंड - रांची सहित आसपास के इलाकों में हो रही बारिश

रांची सहित आसपास के इलाकों में हो रही बारिश की वजह से ठंड में बढ़ोतरी हो चुकी है. 13 दिसंबर से राजधानी सहित आसपास के जिलों में बादल छाए हुए हैं, जिस वजह से अधिकतम तापमान में कमी आई है. वहीं रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी.

हो जाएं सावधान! राज्य में बादल और हल्की बारिश से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग

By

Published : Dec 14, 2019, 5:24 AM IST

Updated : Dec 14, 2019, 7:25 AM IST

रांची: मौसम विभाग के निदेशक एस डी कोटाल ने बताया कि राज्य के उत्तरी क्षेत्र और मध्य क्षेत्र के जिलों में 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक हल्की बारिश देखी जाएगी, जिस वजह से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कमी होगी. वहीं रात के तापमान में सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्शियस तक के बढ़ोतरी होने की संभावना है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- राजमहल में भी बनेगा गंगापुल

रांची मौसम विभाग के निदेशक एस डी कोटाल ने बताया कि रांची, लोहरदगा, सिमडेगा,खूंटी, गिरिडीह,पलामू, गढ़वा, कोडरमा, धनबाद, बोकारो में अगले 3 दिनों तक हल्की बारिश होने की वजह से सभी जिले प्रभावित होंगे और लोगों को ज्यादा ठंड का एहसास होगा. वहीं 15 दिसंबर के बाद मौसम में बदलाव देखी जाएगी और फिर दिन के तापमान में सामान्य से तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी की जाएगी और हल्का धूप भी निकलेगा, जिससे ठंड के मौसम में लोग राहत की सांस ले सकेंगे.

Last Updated : Dec 14, 2019, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details