झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के 27 लाख लोग दूसरे राज्यों में करते हैं काम, कोरोना टीकाकरण की नई सूची से हुआ खुलासा - रांची अपडेट

झारखंड के 27 लाख लोग दूसरे राज्यों में काम करते हैं. यह खुलासा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी झारखंड में कोरोना टीका के नये आंकड़े से हुआ है. आंकड़े के अनुसार पहले 18 प्लस वालों की संख्या 2 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 थी, जो घटकर 2 करोड़ 14 लाख 10 हजार 950 हो गयी है.

Corona Vaccine in Jharkhand
झारखंड के 27 लाख लोग दूसरे राज्यों में करते हैं काम

By

Published : Feb 3, 2022, 7:18 PM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग का नया आंकड़े चौकाने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 18 साल से अधिक उम्र वाले लाभुकों की संख्या में 27 लाख की कमी हो गयी है. इस कमी की वजह से राज्य में कोरोना टीके का पहला डोज लेने वालों का प्रतिशत 83 प्रतिशत से बढ़कर अचानक 96 प्रतिशत हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी और टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. भुवनेश प्रताप ने बताया कि हर जिले से डीसी की रिपोर्ट मिली है. इसके आधार पर नया डेटा बनाया गया है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में झारखंड के लोग दूसरे राज्यों में काम करने जाते हैं. इससे राज्य में लाभुकों की संख्या घट गई है.

यह भी पढ़ेंःCorona Update: झारखंड में बेकाबू होता जा रहा है कोरोना, 24 घंटे में मिले 1481 मरीज, एक की मौत, टीकाकरण की रफ्तार धीमी

राज्य में 16 जनवरी 2021 से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. टीकाकरण अभियान के शुरुआती दिनों से स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में 18 प्लस वालों की संख्या 2 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 थी. यह आंकड़ा घटकर 2 करोड़ 14 लाख 10 हजार 950 हो गयी है. 27 लाख 10 हजार 312 लोगों की संख्या घट गई है.

झारखंड के 27 लाख लोग दूसरे राज्यों में करते हैं काम


18 प्लस वाले लोगों की संख्या में आई कमी का असर टीकाकरण के पहले डोज का आंकड़ा पर पड़ा है. टीका का पहला डोज लेने वालों की संख्या 85 प्रतिशत से बढ़कर 96 प्रतिशत हो गया है. वहीं, दूसरे डोज का प्रतिशत भी 53 प्रतिशत से बढ़कर 61 प्रतिशत हो गया है. टीकाकरण अधिकारी डॉ. राकेश दयाल ने बताया कि पहले भारत सरकार के आंकड़े के आधार पर स्वास्थ्य विभाग अनुमानित आंकड़ा जारी कर रहा था. अब नये इलेक्ट्रोल रॉल और डीसी की रिपोर्ट पर आधारित है. बीजेपी नेता सीपी सिंह ने कहा कि जब केंद्र सरकार हर दिन आंकड़ा जारी कर टीकाकरण की वास्तविक डिटेल बताती है तो राज्य में ऐसा कैसे हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details