झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Fodder Scam: चारा घोटाला मामले में फैसला, 124 आरोपियों में 35 बरी, दोषी पाये गये 89 को सुनाई जा रही सजा - रांची न्यूज

चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला आ गया है. इसमें कुल 124 आरोपियों में 35 कोर्ट ने बरी कर दिया है. वहीं 89 को मामले में दोषी पाते हुए उन्हें सजा सनाई जा रही है. ये पूरा मामला डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का है.

Decision will come today in case of illegal withdrawal from Doranda treasury of fodder scam
Decision will come today in case of illegal withdrawal from Doranda treasury of fodder scam

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2023, 6:00 AM IST

Updated : Aug 28, 2023, 12:24 PM IST

रांची: चारा घोटाला मामले में आज एक बड़ा फैसला आएगा. जिसमें 124 आरोपियों के भाग्य का फैसला हो गया है. आज डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में फैसला आ गया. इसमें 35 बरी हुए और 89 को दोषी पाते हुए कोर्ट सजा सुना रही है. न्यायाधीश विशाल श्रीवास्तव की कोर्ट में सभी आरोपियों को सशरीर पेश होना था. इस मामले में सीबीआई ने कोर्ट के समक्ष अब तक 500 से ज्यादा गवाहों को पेश किया है.

ये भी पढ़ेंः Fodder Scam: लालू यादव को पांच साल की जेल और 60 लाख का जुर्माना, डोरंडा कोषागार मामले में आया फैसला

चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद के पांच मामले सहित 53 मामले में सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हो चुकी है. जिसमें 52 मामलों में कोर्ट ने फैसला भी सुना दिया है. वहीं आज (28 अगस्त) डोरंडा कोषागार मामले में फैसला सुनाने के बाद चारा घोटाला से जुड़े सभी मामलों में फैसला आ जाएगा. इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को पहले ही सजा हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार चारा घोटाला मामले में आरोपियों की सबसे ज्यादा संख्या डोरंडा कोषागार से जुड़े मामले में ही है. बता दें कि इससे पूर्व चाईबासा, देवघर और दुमका मामले में फैसला सुनाया जा चुका है. जिसमें लालू यादव समेत कई दोषियों को सजा सुनाई गई है. वहीं आज होने वाली सुनवाई में लालू प्रसाद यादव को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा. 124 आरोपियों में लालू यादव का नाम शामिल नहीं है, क्योंकि इस मामले में लालू यादव को पहले ही सजा सुनाई जा चुकी है.

बता दें कि सीबीआई की तरफ से चारा घोटाला में 66 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें छह मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को भी अभियुक्त बनाया गया था. वहीं अन्य सभी मामलों में कई पशु चिकित्सक के साथ-साथ सीनियर आईएएस अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं. वहीं आज होने वाली सुनवाई में कई ऐसे रिटायर्ड पदाधिकारी भी सशरीर हाजिर होंगे, जिनकी उम्र करीब 85 से 95 वर्ष है. बताते चलें कि चारा घोटाला 90 के दशक का देश के सबसे बड़े घोटाले के रूप में देखा जाता है. लालू यादव के मुख्यमंत्री रहने के दौरान यह घोटाला हुआ. जिसकी राशि करीब 950 करोड़ बताई गई थी.

Last Updated : Aug 28, 2023, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details