रांचीः अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के प्रोन्नति के मामले को लेकर कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की की अगुवाई में 6 विधायकों ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान प्रोन्नति लागू करने का आग्रह किया गया. साथ ही प्रोन्नति से वंचित रखने वाले दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कारवाई किये जाने की भी मांग की गई है.
यह भी पढ़ेंःJharkhandi Yuva Mange Rojgar: रोजगार के मुद्दे पर घिरी हेमंत सरकार, जानिए बाबूलाल मरांडी ने क्या लगाए आरोप?
दरअसल अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के प्रोन्नति के मामले को विधानसभा में बंधु तिर्की द्वारा उठाया गया था. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने एक कमेटी का गठन किया था. उस कमेटी के संयोजक विधायक दीपक बिरुआ हैं.
कमेटी द्वारा प्रगति रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से सरकार को सौंप दी गई है. ऐसे में अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लोगों को वर्षों से प्रोन्नति को लेकर जो न्याय नहीं मिला है उस दिशा में कदम बढ़ाने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया गया है.