झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

SC-ST Promotion in Jharkhand: SC-ST प्रोन्नति मामले पर जल्द होगा निर्णय, कमेटी ने सीएम सोरेन को सौंपा ज्ञापन - Scheduled Tribe and Caste Promotion in Jharkhand

झारखंड में अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के प्रोन्नति के मामले को लेकर कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री से मुलाकात की. सीएम सोरेन ने इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

SC-ST प्रोन्नति
SC-ST प्रोन्नति

By

Published : Jun 21, 2021, 10:01 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 10:13 PM IST

रांचीः अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के प्रोन्नति के मामले को लेकर कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की की अगुवाई में 6 विधायकों ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान प्रोन्नति लागू करने का आग्रह किया गया. साथ ही प्रोन्नति से वंचित रखने वाले दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कारवाई किये जाने की भी मांग की गई है.

यह भी पढ़ेंःJharkhandi Yuva Mange Rojgar: रोजगार के मुद्दे पर घिरी हेमंत सरकार, जानिए बाबूलाल मरांडी ने क्या लगाए आरोप?

दरअसल अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के प्रोन्नति के मामले को विधानसभा में बंधु तिर्की द्वारा उठाया गया था. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने एक कमेटी का गठन किया था. उस कमेटी के संयोजक विधायक दीपक बिरुआ हैं.

देखें पूरी खबर

कमेटी द्वारा प्रगति रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से सरकार को सौंप दी गई है. ऐसे में अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लोगों को वर्षों से प्रोन्नति को लेकर जो न्याय नहीं मिला है उस दिशा में कदम बढ़ाने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया गया है.

प्रोन्नति अभी स्थगित

विधायक बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बताया कि 22 विधायकों के हस्ताक्षरों के साथ प्रोन्नति के मामले को मुख्यमंत्री को सौंपा गया है. ताकि अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लोगों को न्याय मिल सके.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इसे बेहतर तरीके से समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रोन्नति अभी स्थगित है लेकिन जल संसाधन विभाग में बैक डोर से वरीय पदाधिकारी को चालू प्रभार के रूप मे प्रोन्नति दे दी गई है. इस मामले को भी मुख्यमंत्री के सामने रखा गया है.

इसको रोकने के लिए विभागीय सचिव ने कहा है. साथ ही सचिव द्वारा प्रोन्नति मामले को लेकर एक्सरसाइज की जरूरत बताई गई है. जिसके लिए टीम बनाई गई है और 15 से 20 दिनों में इसको शॉट आउट कर लिए जाने की बात कही गयी है.

Last Updated : Jun 21, 2021, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details