रांची: राजधानी में मनरेगा कर्मियों ने स्थायीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने की बात कही है. मामले में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि 28 जुलाई को विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी और उचित मांग पर निर्णय लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार मनरेगा कर्मियों की मांग को लेकर संवेदनशील है और मुख्यमंत्री ने भी इसे संज्ञान में लिया है.
स्थायीकरण की मांग
रांची में मनरेगा कर्मियों ने स्थायीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने की बात कही है. मनरेगा कर्मियों का कहना है कि 12-13 साल से वो लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी नौकरी को आज तक स्थाई नहीं किया गया है. इस वजह से अधिकारियों की ओर से मनमानी भी की जाती है और उन्हें कभी भी बर्खास्त कर दिया जाता है. उनका कहना है कि स्थाई नहीं होने की वजह से दुर्घटना होने पर उनके परिजनों को सहायता भी नहीं मिल पाती है.