रांची:यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया सुपर फास्ट ट्रेन को लगातार चलाने का फैसला लिया गया है. यह ट्रेन हटिया स्टेशन से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाएगी. लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. ट्रेन संख्या 01127 लोकमान्य तिलक टर्मिनल - हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से (मंगलवार एवं शुक्रवार) 13 अप्रैल से 27 अप्रैल तक 6 ट्रिप चलेगी.
इसे भी पढे़ं:कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को लेकर मेयर हुईं अलर्ट, अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश
आगमन प्रस्थान का समय
- लोकमान्य तिलक टर्मिनवल प्रस्थान 23:05 बजे, नासिक रोड आगमन 02:17 बजे, प्रस्थान 02:20 बजे, नागपुर आगमन 11:50 बजे, प्रस्थान 11:55 बजे, दुर्ग आगमन 16:15 बजे, प्रस्थान 16:20 बजे, बिलासपुर आगमन 18:55 बजे, प्रस्थान 19:05 बजे, राउरकेला आगमन 00:15 बजे प्रस्थान 00:25 बजे और हटिया आगमन 03:45 बजे होगा.
- ट्रेन संख्या 01128 हटिया - लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन हटिया से (गुरुवार एवं रविवार) 15 अप्रैल से 2 मई तक कुल 6 ट्रिप चलेगी.
आगमन प्रस्थान का समय
हटिया प्रस्थान 08:40 बजे, राउरकेला आगमन 11:10 बजे, प्रस्थान 11:15 बजे, बिलासपुर आगमन 16:25 बजे, प्रस्थान 16:35 बजे, दुर्ग आगमन 19:00 बजे प्रस्थान 19:05 बजे, नागपुर आगमन 23:40 बजे, प्रस्थान 23:45 बजे, नासिक रोड आगमन 09:30 बजे, प्रस्थान 09:33 बजे एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनल आगमन 13:30 बजे होगा.
इसे भी पढे़ं:झारखंड में कोरोना का यूके स्ट्रेन और डबल म्यूटेंट वायरस, भुवनेश्वर लैब का चौंकाने वाला खुलासा
यह व्यवस्थाएं होंगी
- इन ट्रेनों में एस एल आर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 12 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 05 कोच एवं वातानुकूलित 3- टियर के 02 कोच कुल 21 कोच होंगे.
- ट्रेन संख्या 01167 लोकमान्य तिलक टर्मिनल - हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से (गुरुवार एवं रविवार) 15 अप्रैल से 29 अप्रैल 5 ट्रिप चलेगी.
आगमन प्रस्थान का समय
लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रस्थान 12:45 बजे, नासिक रोड आगमन 15:57 बजे प्रस्थान 16:00 बजे, नागपुर आगमन 01:15 बजे प्रस्थान 01:20 बजे, दुर्ग आगमन 04:50 बजे प्रस्थान 04:55 बजे, बिलासपुर आगमन 07:30 बजे प्रस्थान 07:40 बजे, राउरकेला आगमन 12:00 बजे प्रस्थान 12:10 बजे एवं हटिया आगमन 15:15 बजे होगा.
- ट्रेन संख्या 01168 हटिया - लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन हटिया से (शुक्रवार और सोमवार) दिनांक 16/04/2021 दिनांक 19/04/2021, दिनांक 23/04/2021 और दिनांक 26/04/2021 को (कुल चार ट्रिप) चलेगी.
आगमन प्रस्थान का समय
हटिया प्रस्थान 18:25 बजे, राउरकेला आगमन 21:00 बजे, प्रस्थान 21:10 बजे, बिलासपुर आगमन 02:20 बजे प्रस्थान 02:30 बजे, दुर्ग आगमन 05:05 बजे प्रस्थान 05:10 बजे, नागपुर आगमन 10:00 बजे, प्रस्थान 10:05 बजे, नासिक रोड आगमन 19:47 बजे प्रस्थान 19:50 बजे एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस आगमन 23:45 बजे होगा.
इन व्यवस्थाओं से होगी लैस
इन ट्रेनों में एस एल आर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 09 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 10 कोच एवं वातानुकूलित 3- टियर का 01 कोच एवं वातानुकूलित 2- टियर का 01 कोच कुल 23 कोच होंगे.