रांची:महावीर मंडल बड़ा तालाब के तत्वाधान में शनिवार को एक बैठक की गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंगलवार से पहले सभी अखाड़ों में महावीरी ध्वज की पूजन कर अस्त्र-शस्त्र चालन अभ्यास शुरू किया जाएगा.
महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में धूमधाम से रामनवमी महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में पहले शहर के सभी अखाड़ों के प्रमुखों का स्वागत किया गया.