झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पंकज मिश्रा की जमानत पर फैसला, 130 दिनों से हैं न्यायिक हिरासत में - ईडी कोर्ट में सुनवाई

शनिवार को ईडी की विशेष अदालत सीएम के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत पर फैसला सुनाने वाली है(Decision on bail plea of Pankaj Mishra). ईडी के फैसले के बाद ही ये तय हो पाएगा कि पंकज मिश्रा जेल में ही रहेंगे या बाहर निकलेंगे. यहां बता दें कि वो 130 दिनों से न्यायिक हिरासत में हैं.

Decision on bail plea of Pankaj Mishra from ED court in Ranchi
रांची

By

Published : Nov 26, 2022, 9:28 AM IST

रांचीः अवैध खनन मामला में ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए सीएम के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा जेल में रहेंगे या उन्हें बेल मिल जाएगी इसका फैसला शनिवार को होगा. ईडी की विशेष अदालत पंकज मिश्रा के जमानत पर अपना फैसला सुनाएगी (Decision on bail plea of Pankaj Mishra).

इसे भी पढ़ें- पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई, फैसला सुरक्षित



पूरी हो चुकी है सुनवाईः अवैध खनन के जरिए 1000 करोड़ की कमाई के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था. पिछले 130 (19 जुलाई) दिनों से पंकज मिश्रा न्यायिक हिरासत में हैं. 22 नवंबर को ईडी की विशेष अदालत में पंकज मिश्रा के जमानत पर सुनवाई हुई थी, जिसके बाद अदालत में फैसला 26 नवंबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया था.


ईडी ने किया था विरोधः अदालत में ईडी ने पंकज मिश्रा की जमानत का विरोध किया था. ईडी ने तर्क दिया है कि अगर पंकज मिश्रा को जमानत मिलती है वह बाहर निकलकर गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.

पंकज मिश्रा पर लगे हैं गंभीर आरोपः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के संरक्षण में 1000 करोड़ से अधिक के अवैध खनन किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के विशेष ईडी अदालत में 16 सितंबर को पंकज मिश्रा, बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. ईडी ने बताया है कि पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि रहते हुए राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर अवैध खनन कराते थे. अवैध खनन के साथ साथ साहिबगंज में अवैध जलयान फेरी संचालन को भी पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों का संरक्षण प्राप्त था.

अब तक पंकज मिश्रा की 42 करोड़ की संपत्ति जब्तः ईडी ने यह भी बताया है कि पंकज मिश्रा अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर साहिबगंज में कई जगहों पर स्टोन क्रशर चिप्स, बोल्डर का कारोबार कराते थे. साहिबगंज और उसके आसपास के कई साइटों पर क्रशर प्लांट भी लगाए गए थे. ईडी ने अदालत को यह भी जानकारी दी है कि अब तक पंकज मिश्रा की 42 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details