रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र पर किसानों का ऋण माफी की बात कही थी. उसी वादे को कांग्रेस पूरा करते हुए नजर आ रही है. रविवार को ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा के नेतृत्व में रांची जिला के अंतर्गत सभी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक कर किसानों की ऋण माफी से संबंधित आवेदन वितरण किया गया और उन्होंने किसानों से मिलकर ऋण माफी का फार्म जल्द से जल्द जमा करने का निर्देश दिया, ताकि किसान जल्द से जल्द ऋण से मुक्ति पा सके और कांग्रेस अपना वादा पूरा कर सके.
ऋण चार चरणों में माफ किया जाएगा
मौके पर मौजूद ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी पार्टी ने झारखंड की जनता से वादा किया था और अपने चुनावी घोषणापत्र पर किसानों को ऋण माफी की बात कही थी. जैसे उनकी सरकार और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने पूरा करते हुए किसानों की ऋण माफी का प्रक्रिया रविवार से शुरू कर दिए. वादे के मुताबिक किसानों को दो लाख तक के ऋण माफ किए जाएंगे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते राज्य के आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण समय ज्यादा लग गया. किसानों को ऋण चार चरणों में माफ किया जाएगा, जिसमें प्रथम चरण में 50 हजार तक के ऋण माफी का प्रावधान रखा गया है. इसके बाद द्वितीय तृतीय और चतुर्थ चरण में पूरे 2 लाख तक का सभी किसानों का ऋण माफ कर दिया जाएगा.
और पढ़ें- महामारी खत्म करने के लिए महिलाएं कर रही 'कोरोना माई' की पूजा, नदी किनारे की जा रही पूजा
वहीं ग्रामीण कांग्रेस के उपाध्यक्ष सा पूर्व जिला परिषद सदस्य ऐनुल हक अंसारी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव के दौरान झारखंड में चुनावी सभा के दौरान झारखंड की जनता से वादा किया था कि अगर झारखंड में हमारी सरकार बनती है तो राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के तर्ज पर झारखंड में भी किसानों को 2 लाख तक की ऋण माफ की जाएगी. उसी वादे को पूरा करते हुए इसकी शुरुआत आज से कर दी गई है.