रांचीः प्रदेश में बनी महागठबंधन की सरकार में स्थानीयता नीति को लेकर नई बहस छिड़ गई है. राज्य में सरकार का नेतृत्व कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक तरफ जहां 1932 के खतियान को स्थानीयता का आधार बनाने की बात कही है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में महागठबंधन की सरकार में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने सोमवार को कहा कि डोमिसाइल को लेकर कोई भी निर्णय सभी दल मिल बैठकर करेंगे.
आलमगीर आलम ने कहा की इस मामले में पहले भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन ने 1932 के खतियान को आधार बनाने की बात कही है. लेकिन राज्य में फिलहाल गठबंधन की सरकार है. ऐसे में गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और तय करेंगे कि नियोजन नीति और डोमिसाइल पॉलिसी कैसी होनी चाहिए.
पिछली सरकार में 1985 रखा गया है कट ऑफ डेट
दरअसल पूर्ववर्त्ती बीजेपी सरकार ने राज्य में स्थानीयता की परिभाषा के लिए 1985 कट ऑफ ईयर तय किया था. साथ ही राज्य में तृतीय और चतुर्थ वर्ग की जिले स्तर की नियुक्तियों में स्थानीय लोगों की ही बहाली का नियम बनाया था. इसको लेकर तत्कालीन विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा में विरोध दर्ज कराया और साथ ही दावा किया कि सत्ता में आने के बाद स्थानीयता नीति में परिवर्तन लाया जाएगा.