रांची: राजधानी के रातू प्रखंड स्थित ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के बानापीड़ी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पुलिस पूरे दलबल के साथ श्मशान घाट पहुंची और कब्र से लाश निकालने लगी. पुलिस को सूचना मिली थी कि करीब ढाई महीने पहले इस शमशान घाट पर जिस नाबालिग के शव को दफनाया गया था, उसकी संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है.
संदेहास्पद स्थिति में मौत
30 अगस्त 2020 को रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत 16 वर्षीय छात्रा अपने नाना के घर में संदेहास्पद स्थिति में मृत पाई गई है. इसके बाद मामले की जानकारी मृतक के पिता को दी गई. फिर शव को नगड़ी से उठा कर पिता ने रातू प्रखंड के बानापीड़ी में बिना पुलिस को सूचना दिए दफन कर दिया. नगड़ी थाना पुलिस की शिकायत पर ठाकुरगांव पुलिस ने गठित टीम पहुंच कर नाबालिग के शव को कब्र से बाहर निकाला जो तकरीबन ढाई महीने पहले उसके परिजनों की ओर से दफना दिया था. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को परिजनों ने बताया था कि छात्रा की मौत कोरोना के संक्रमण से हुई है.