रांचीः जिले के इटकी इलाके में झारखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद समीर उरांव पर जानलेवा हमला हुआ था. घटना सोमवार रात की है. सांसद को निशाना बनाकर उनकी स्कॉर्पियो पर पत्थर फेंका गया था. गाड़ी की तेज रफ्तार के कारण पत्थर पीछे वाले शीशे के बगल में, गेट के चदरे से टकराई थी. इस पूरे मामले पर हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने सांसद समीर उरांव से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
बातचीत के दौरान समीर उरांव ने बताया कि उनकी गाड़ी के आगे कुछ गाड़ियां जा रही थीं और पीछे भी कुछ गाड़ियां थी. उन्होंने मामले पर इटकी थाना के प्रभारी के ढुलमुल रवैये पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि पुलिस 9 अगस्त को भी उसी जगह पर किसी गाड़ी पर पत्थर फेंके जाने की बात बता रही है. पुलिस ने संभावना जताई कि किसी ने नशे की हालत में ऐसा किया हो. समीर उरांव ने कहा कि अगर ऐसा था तो पुलिस ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.
सांसद ने अंदेशा जताया है कि कुछ असामाजिक तत्व माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है. इधर, सांसद की गाड़ी पर पथराव के बाद रांची पुलिस सक्रिय हो गई है. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों के नाम हैं, उमेश लकड़ा, इरफान अंसारी, गुलाम सरवर, अरमान मंसूरी, शोहराब मंसूरी और आर्यन मंसूरी. सभी इटकी के गड़गांव के रहने वाले हैं. मामले को लेकर भादवि की धारा 307 व 34 के तहत दर्ज किया गया है.