रांचीः नामकुम थाना क्षेत्र के खोरा टोली कॉलोनी से पुलिस ने एक युवक का बॉडी बरामद किया है, जिसका नाम अनूप जॉन कुजूर बताया जा रहा है. वह पिछले 10 दिनों से लापता था. उसके परिजनों ने इसकी शिकायकत नामकुम थाना में कराई थी. पुलिस और परिजनों की ओर से लगातार खोजबीन किया जा रहा था. युवक का मोबाइल भी बंद था. पिछले 10 दिनों से सभी परिजन परेशान थे.
रांची के नामकुम से युवक का शव बरामद, दस दिन से था लापता
रांची के नामकुम से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. जानकारी के अनुसार युवक का नाम अनुपम कुजूर है. वह पिछले दस दिनों से अपने घर से लापता था.
और पढ़ें-रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नामकुम इलाके से 6 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
नदी से बॉडी बरामद करने के बाद नामकुम पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की, जिसके बाद पता चला कि युवक का नाम अनुपम कुजूर है, जो पिछले 10 दिनों से लापता था. उसी का बॉडी रविवार को बरामद हुआ है. परिजनों को सूचना दी गई जिसके बाद नामकुम पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. बताया जा रहा है कि अनुपम दस रोज पहले परिजनों से किसी काम से की बात बता कर निकला था. उसके बाद वापस लौट कर नहीं आया. पूरे रिश्तेदारी से खोजबीन करने के बाद पिछले दो दिन पहले नामकुम पुलिस को यह सूचना दी गई थी. पुलिस भी लगातार खोजबीन में जुटी थी जिसके बाद रविवार को उसका शव बरामद किया गया.