रांची: राजधानी के बरियातू थाना क्षेत्र में एक शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया. बरियातू पुलिस की टीम को यह सूचना मिली थी कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय के पास तिरपाल में एक शव पड़ा हुआ है. शव से दुर्गंध भी आ रही है. मामले की जानकारी मिलते ही बरियातू पुलिस टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची. तिरपाल पूरी तरह से ढका हुआ था ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि शव किसी जानवर का भी हो सकता है. मौके पर मौजूद एक सफाईकर्मी ने तिरपाल को खोलना शुरू किया. जब तिरपाल पूरी तरह से खोल दिया गया तो उसमें से एक जिंदा आदमी निकला.
इसे भी पढ़ें:ओवन में मिली दो महीने की बच्ची की लाश, मां पर हत्या का आरोप