रांचीः राजधानी के रातू थाना क्षेत्र के होचर पतराटोली में 19 वर्षीय युवक की लाश मिली है. शव पेड़ से लटका हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है. मृतक की पहचान लोहरदगा जिले के मेरले गांव निवासी अभिषेक उरांव के रूप में हुई है. रातू पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेज दिया है.
प्रेमिका के घर के पास मिली प्रेमी की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - ranchi police
रांची के रातू थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
इस संदर्भ में अभिषेक की माता दशमी उराईन ने रातू थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. दशमी ने पुलिस को बताया कि अभिषेक उरांव का रातू थाना क्षेत्र के किसी लड़की से 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पिछले सप्ताह लड़की के पिता बीरबल उरांव ने अभिषेक को जान से मारने की धमकी दी थी. मंगलवार को अभिषेक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए घर से निकला था. घर से निकलने के बाद कई बार फोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर दूसरी तरफ से फोन काट दिया गया.
एक दूसरे मोबाइल नंबर से फोन आया कि आपके बेटा का शव बीरबल उरांव के घर के सामने आम के पेड़ में लटका हुआ है. पैंट जमीन से सटा हुआ है और गले में सफेद पट्टा लगा हुआ है. ग्रामीणों के सहयोग से शव को नीचे उतारा गया. दशमी उराईन ने आगे कहा कि बीरबल उरांव ने शव को छुपाने के लिए पेड़ में लटकाया है. रातू थाना प्रभारी अभाष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में कुछ कहा जा सकता है, वैसे घटना को लेकर छानबीन की जा रही है.