रांची: राजधानी रांची लोअर बाजार थाना क्षेत्र में कांटाटोली के पास पेट्रोल पम्प के सामने सड़क के किनारे युवक का शव मिला है. लोअर बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान नहीं हुई है.
उन्होंने बताया कि युवक के पॉकेट से एक पेपर बरामद किया गया है, लेकिन अब तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है. उन्होंने आशंका जताई है कि शायद ठंड से इस व्यक्ति की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें-डीके तिवारी बने राज्य निर्वाचन आयुक्त, अधिसूचना जारी
लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि वह व्यक्ति अक्सर उसी क्षेत्र में देखा जाता रहा है और वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से शिनाख्त में जुट चुकी है. वहीं मौत के कारण का पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा.