रांची:राजधानी के ठाकुर गांव थाना क्षेत्र स्थित सोबा नदी में बने चेकडैम में एक महिला का शव बरामद किया गया. शव की पहचान गुतरू गांव निवासी सुगन देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है.
रांची के सोबा चेकडैम में एक महिला के शव को देखा. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना ठाकुरगांव थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर ठाकुरगांव पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें-नगरोटा साजिश पर भारत सख्त, पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया तलब
मिली जानकारी के अनुसार, सुगन देवी कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी. परिजन उसे इलाज के लिए रांची ले गए थे और लौटते समय परिजनों ने उसे उसकी बड़ी बहन के घर हेसलपीरी में ही छोड़ दिया था. गुरूवार रात में वह किसी को बताये बिना घर से निकल गयी थी. इसके बाद रिश्तेदारों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला. इधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.