रांची:रांची के एक निर्माणाधीन मकान में प्रेमी जोड़े की लाश मिली है. मामला मांडर थाना क्षेत्र के कंजिया पिपर टोली गांव स्थित एक निर्माणाधीन मकान की है. युवक सचिव खलखो और युवती शोभा खलखो दोनों केजिया गांव के ही रहने वाले थे. दोनों के बीच पिछले तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों पिछले दो दिनों से घर से फरार थे. युवक का शव फंदे से लटकता मिला जबकि युवती जमीन पर पड़ी थी. पुलिस ने दोनों का शव बरामद कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
रांची: दो दिनों से फरार प्रेमी जोड़े की निर्माणाधीन मकान में मिली लाश, 3 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग - रांची में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी
![रांची: दो दिनों से फरार प्रेमी जोड़े की निर्माणाधीन मकान में मिली लाश, 3 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग Lover couple committed suicide in Ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11920252-thumbnail-3x2-ranchi-1.jpg)
रांची में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी
17:05 May 27
युवक का शव फंदे से लटका था और युवती जमीन पर पड़ी थी
Last Updated : May 27, 2021, 6:41 PM IST
TAGGED:
प्रेमी जोड़े की लाश