रांची: पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पहुंच गया है. एयरपोर्ट में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और कई विभागों के सचिवों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा रांची सांसद संजय सेठ सहित कई अन्य नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य की अगुवाई में पूरा कार्यक्रम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि अपना पूरा कार्यकाल एक अच्छे व्यक्तित्व के रूप में उन्होंने निभाया है, झारखंड के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.