रांचीः रिम्स स्थित बगीचे में एक पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ है. शव करीब 40 वर्षीय युवक का बताया जा रहा है. पुलिस मामले को आत्महत्या मानकर जांच में जुट गई है. रात को पुलिस को सूचना मिली कि पेड़ से एक शव लटक हुआ है. इस सूचना के बाद बरियातू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाया.
इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आशंका जता रही है कि व्यक्ति ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली है.