रांची:अबशहर में भी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सदमे में रह रहे एक युवक का गुरुवार को कुएं से शव मिला है. युवक पिछले 3 दिनों से लापता था. शव की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के पास रहने वाले गौरव शर्मा के रूप में हुई है.
मंगलवार से था लापता
गौरव पिछले मंगलवार से लापता था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. गौरव शर्मा बीते मंगलवार को अचानक घर से लापता हो गया था. देर शाम तक जब वापस नहीं लौटा तो परिजन तलाश में जुट गए. काफी खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो कोतवाली थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. कोतवाली थाने में परिजनों ने केस दर्ज कराया है.