झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Crime: कुएं में मिला युवक का शव, बुधवार से था लापता - Youth Vivek Kumar's body recovered

रांची में पिठौरिया थाना क्षेत्र में कुएं से एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक का नाम विवेक कुमार उर्फ विक्की है जो बुधवार रात से अपने घर से लापता था. शव बरामद होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

dead body found
युवक का शव बरामद

By

Published : Jul 2, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Jul 2, 2021, 3:36 PM IST

रांची: राजधानी के पिठौरिया इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कुएं से एक युवक का शव बरामद किया गया. युवक का नाम विवेक कुमार है जो बुधवार रात से ही अपने घर से लापता था. थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें- रांचीः लड़की की तस्वीर के साथ युवक का शव बरामद, प्रेम प्रसंग में खुदकुशी की आशंका

बुधवार से लापता था युवक

पुलिस के मुताबिक युवक की गुमशुदगी के बारे में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश लगातार कर रही थी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल रहा था लेकिन अचानक एक कुएं से लापता युवक का शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान लापता युवक विवेक के रूप में हुई है.

ग्रामीणों ने दी शव मिलने की सूचना

पिठौरिया थाना प्रभारी रवि शंकर के मुताबिक उन्हें ग्रामीणों से कुएं में शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इधर पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी है. थाना प्रभारी के साथ घटनास्थल पर सुधांशु कुमार भी मौजूद थे.

रांची में दो महीने में चार शव बरामद

राजधानी में पिछले तीन महीने में अब तक चार शव बरामद किए गए हैं. आइए सिलसिलेवार तरीके से आपको बताते हैं कि रांची के किन-किन इलाकों से मई, जून और जुलाई महीने में शव बरामद किए गए हैंं

2 जुलाई 2021: रांची के पिठौरिया में कुएं से लापता युवक विवेक का शव बरामद

18 जून 2021: ओरमांझी थाना इलाके के चकला पंचायत अंतर्गत दाडदाग से एक युवक का शव बरामद

29 मई 2021: कांके थाना क्षेत्र में उर्दू मध्य विद्यालय परिसर से युवक टार्जन मुंडा का शव बरामद

25 मई 2021: बीआईटी ओपी इलाके में वेटर सुरेंद्र यादव का शव बरामद

ये वे आंकड़े हैं जो रांची में लगातार बढ़ रहे अपराध के बारे में बता रहे हैं. जाहिर है कि लगातार शव मिलने की घटना से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Last Updated : Jul 2, 2021, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details