रांची: चान्हो थाना के चोरया गांव में अर्ध निर्मीत घर में मंगलवार को मिले शव की पहचान हो गई है. दोनों ट्रक के चालक और खलासी विजय लोहरा और दीपनारायण महतो थे. दोनों बालूमाथ के रहने वाले थे. बालूमाथ से कोयला लोड ट्रक लेकर टाटा के लिए चले थे.
चान्हो डबल मर्डर मामला: शव की हुई पहचान, आरोपी गिरफ्तार - रांची में क्राइम
रांची चान्हो डबल मर्डर मामले में पुलिस से खुलासा किया है. दोनों शव की पहचान कर ली गई है. दोनों बालूमाथ के रहने वाले थे. वहीं पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:लड़की ने पहले किया शादी का वादा, फिर मरीन इंजीनियर से ठग लिए 3.40 लाख
रास्ते में ट्रक लुटेरों ने ट्रक लूट कर दोनों को ट्रक में ही मार कर हत्या कर दी और ट्रक लेकर भाग निकले. बुधवार को तीनों लुटेरों को ट्रक के साथ तुपुदाना ओपी प्रभारी तारिक अनवर ने रिंग रोड में डुंगरी के पास पकड़ा. ट्रक में काफी मात्रा में खून के निशान मिले. पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन चान्हो के लिए निकल पड़े हैं. लुटेरे जावेद अंसारी और इसराफिल अंसारी सगे भाई हैं. दोनों केरेडारी हजारीबाग का रहने वाला है, जबकि तीसरा लुटेरा बालूमाथ का ही सद्दाम अंसारी है.