रांची: जिला के नामकुम से कई दिनों से लापता युवक का शव मिला है. पुलिस ने बंद पत्थर खदान से शव बरामद किया है. नामकुम थाना क्षेत्र के गुरु पाली निवासी अतुल 5 दिसंबर से लापता था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटनास्थल पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने जताई हत्या की आशंका
स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की शाम 6:00 बजे अतुल अपने घर से निकला था. रविवार को उसकी बाइक आस-पास महिलाओं ने बरामद की थी. इसके बाद उसकी कोई जानकारी नहीं थी. परिवारवालों ने इसकी जानकारी पुलिस को पहले ही दे चुकी थी. पुलिस ने मृतक के परिजनों को थाना बुलाकर इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद उसका शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. क्योंकि पत्थर खदान पिछले कई वर्षों से बंद है.