झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स हॉस्टल में शव बरामदगी का मामलाः तमिलनाडु के डॉ. मदन की है जली हुई लाश, दोस्तों ने की पहचान - रिम्स हॉस्टल में मिली लाश

रिम्स के हॉस्टल से जिस युवक की लाश मिली है, वो फॉरेंसिक एंड मेडिसिन विभाग के डॉक्टर मदन कुमार की है. वो तमिलनाडु के रहने वाले थे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. dead body found in RIMS Hostel

dead body found in RIMS Hostel
dead body found in RIMS Hostel

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 2, 2023, 11:13 AM IST

Updated : Nov 2, 2023, 12:39 PM IST

जानकारी देते सिटी एसपी राजकुमार मेहता

रांचीः रिम्स के हॉस्टल नंबर 5 से बरामद जला हुआ शव तमिलनाडु के रहने वाले डॉक्टर मदन का है. डॉ मदन रिम्स के फॉरेंसिक एंड मेडिसिन डिपार्टमेंट के सेकंड इयर के छात्र थे. शव मिलने के बाद जब उनके दोस्तों को मामले की जानकारी दी गई, तब वे मौके पर पहुंचे और शव की पहचान डॉक्टर मदन के रूप में की.

ये भी पढ़ेंः रिम्स अस्पताल के हॉस्टल की छत से आग लगाकर कूदा छात्र! तमिलनाडु के रहने वाले थे डॉ. मदन, जांच में जुटी पुलिस

सदर डीएसपी ने की पुष्टिः डॉ मदन तमिलनाडु के मदुरई के रहने वाले थे. रांची के सदर डीएसपी प्रभात रंजन दरबार ने बताया कि शव की पहचान कर ली गई है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. मौके से एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा कई तथ्य जुटाए गए हैं. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सुबह 5.40 की घटनाःमिली जानकारी के अनुसार डॉ मदन अपने कमरे से सुबह 5 बजे के करीब से ही गायब थे. सुबह 5:40 के करीब हॉस्टल के छात्रों को किसी भारी चीज के छत से जमीन पर गिरने की आवाज आई, जब वे नीचे देखने गए तो उन्होंने देखा कि एक युवक जली हुई अवस्था में नीचे पड़ा हुआ है. इसके बाद मामले की जानकारी बरियातू पुलिस को दी गई.

जांच के बाद आगे की कार्रवाईःडॉ मदन ने आत्महत्या की है या फिर किसी साजिश के शिकार हुए हैं. इसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है. डॉ मदन के कमरे से उनके मोबाइल और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जांच के लिए पुलिस के द्वारा जब्त किए गए हैं. तमिलनाडु में रहने वाले उनके माता-पिता को मामले की जानकारी दे दी गई है. पुलिस डॉक्टर मदन के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है ताकि उनके डिप्रेशन में रहने या फिर किसी से दुश्मनी होने की बात का पता चल सके.

Last Updated : Nov 2, 2023, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details