रांचीः शहर में सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के एक घर से शव बरामद हुआ है. युवक का नाम सुधीर कुमार मिश्रा है. उसकी मौत दो-तीन दिन पहले ही होने की आशंका जताई जा रही है. बदबू आने के बाद स्थानीय लोगों ने जब सुधीर का कमरा खोला तो वह मृत पाया गया, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
रांचीः घर से युवक का शव बरामद, आत्महत्या या हत्या गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - शव बरामद
रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में एक घर से युवक का शव बरामद हुआ है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुधीर बिहार के पटना का रहने वाला था.
शव बरामद
इसे भी पढे़ं:-गया: बाराचट्टी में नक्सली हमला, पुलिस की कार्रवाई में मारा गया जोनल कमांडर
सुधीर पटना का रहनेवाला था और वह सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान में रहता था. सुधीर का शव उसके कमरे से ही संदेहास्पद स्थिति में बरामद की गई है. पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत कैसे हुई इसका खुलासा हो सकता है.