रांचीः राजधानी के रातू थाना क्षेत्र स्थित झिरी इलाके से एक महिला का शव बरामद किया गया है. महिला का शव एक बोरे में बंद था. जानकारी मिलने पर रातू पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ेंःMurder in Ranchi: 21 दिन से गायब नबालिग का शव मिला, 4 आरोपी गिरफ्तार
Dead Body Found in Ranchi: बंद बोरे में मिली महिला की लाश, इलाके में सनसनी, हैंडबैग से पहचान की कोशिश - ranchi crime news
रांची के झिरी इलाके से एक महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस आशंका जता रही है कि गला दबाकर उसकी हत्या कर अपराधियों ने शव को यहां फेंक दिया है.
क्या है पूरा मामलाःझिरी के स्थानीय लोगों ने रातू पुलिस को सूचना दी कि बोरे में बंद कर कोई आपत्तिजनक चीज फेंक दी गई है. जिससे बदबू आ रही है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर जब पुलिस पहुंची और बोरे को खोला तो पुलिस चौंक गई. बोरा के अंदर से एक 35 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने अनुमान लगाया है कि गला दबाकर उसकी हत्या कर अपराधियों ने शव को यहां फेंक दिया है. महिला के पास से एक हैंडबैग सहित कुछ अन्य सामान बरामद हुए हैं. इसी आधार पर पुलिस उसकी पहचान करवाने की कोशिश कर रही है.
एफएसएल - डॉग स्कॉयड मौके परःमामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है. आशंका यह भी जताई जा रही है कि महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. हालांकि अभी यह जांच का विषय है. पुलिस की टीम ने मृत महिला की तस्वीर को सभी थानों में भेजा है ताकि अगर थाने में कोई मिसिंग मिसिंग कम्प्लेन हो तो महिला की पहचान हो सके.