रांची के कोचबोंग खदान में मिला शव, हत्या की आशंका
रांची के नामकुम में एक शव मिला है. शव की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
रांचीः राजधानी के नामकुम इलाके के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के कोचबोंग खदान से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है(Dead body found in Ranchi). व्यक्ति हेलमेट पहने हुए था. वहीं खदान से बाइक भी बरामद की गई है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त में जुटी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर खदान में फेंक दिया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आसपास के लोगों से उसकी पहचान में जुटी है और मोटरसाइकिल के नंबर से उसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है.