रांची: राजधानी के हातमा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में फांसी के फंदे से लटका हुआ युवक का शव बरामद किया गया है. जिस स्थान से युवक का शव बरामद हुआ है उसके आसपास काफी खून फैला हुआ है आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर उसे फांसी के फंदे पर टांग दिया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही गोंदा पुलिस जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान हातमा के ही रहने वाले विजय के रूप में हुई है.
रांची के स्कूल में मिला युवक का शव, हत्या के बाद बॉडी को लटकाए जाने की आशंका - dead body found hanging in school
रांची के हातमा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में फांसी के फंदे से लटका हुआ युवक का शव बरामद किया गया है. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
![रांची के स्कूल में मिला युवक का शव, हत्या के बाद बॉडी को लटकाए जाने की आशंका dead body found in school in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14780985-thumbnail-3x2-khud.jpg)
ये भी पढ़ें-रांची में दवा कारोबारी ने की आत्महत्या, रेमडेसिविर की कालाबाजारी मामले में उछला था नाम
रांची में स्कूल में शव
मृतक विजय की बहन पूनम ने बताया कि रविवार की सुबह मोहल्ले वालों ने उन्हें फोन कर यह सूचना दी कि उसके भाई का शव स्कूल में लटका हुआ है. जिसके बाद वे सब भागे भागे स्कूल पहुंचे वहां देखा कि स्कूल में बने सेड में विजय फांसी के फंदे से लटका हुआ है. विजय की बहन पूनम ने बताया कि शनिवार की दोपहर विजय ने उनसे यह कहा था कि वह पटना जा रहा है. जिसके बाद अभी उसके मौत की जानकारी मिली है.