रांची: मोरहाबादी मैदान (Ranchi Morhabadi Ground) के पास बुधवार शाम एक युवक का पेड़ से लटका शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान श्यामदेव के रूप में हुई है, जो एदलहातू में किराए के मकान में रहता था. प्रथमदृष्टया इसे आत्महत्या (Suicide in Ranchi) माना जा रहा है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर मोरहाबादी टीओपी में रखा गया है.
ये भी पढ़ें-Suicide In Latehar: अधेड़ ने की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
रांची के मोरहाबादी में पेड़ से लटका मिला फुटपाथ दुकानदार शव, आत्महत्या की आशंका - मोरहाबादी टीओपी
रांची के मोरहाबादी मैदान के पास एक पेड़ से लटका हुए शव मिला है. मृतक की पहचान श्यामदेव के रूप में हुई है, जो एदलहातू में किराए के मकान में रहता था. प्रथमदृष्टया इसे आत्महत्या (Suicide in Ranchi) माना जा रहा है.
फुटपाथ दुकानदार था मृतक:वहीं फुटपाथ दुकानदारों का कहना है कि श्यामदेव फुटपाथ दुकानदार था और जूस की दुकान लगाता था. लेकिन पिछले दिनों मोरहाबादी गैंगवार के बाद जिला प्रशासन द्वारा फुटपाथ दुकान बंद कराए जाने से वह परेशान था. इस वजह से उसने आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि यह भी बात सामने आ रही है कि पिछले 2 वर्षों से मोरहाबादी में इसकी जूस की दुकान नहीं लगी थी. वहीं मृतक रांची से बाहर रह रहा था. लेकिन अचानक मोरहाबादी में उसके फंदे से लटके शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है.
जांच में जुटी पुलिस:इस मामले को लेकर फुटपाथ दुकानदारों में खासा आक्रोश है. वहीं इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.