झारखंड

jharkhand

रांचीः वैक्सीनेशन को लेकर डीडीसी ने की बैठक, दिए कई निर्देश

By

Published : Feb 24, 2021, 1:52 PM IST

रांची में डीडीसी की अध्यक्षता में मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन की समीक्षात्मक बैठक हुई. इस बैठक में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

ddc meeting regarding vaccination
वैक्सीनेशन को लेकर डीडीसी ने की बैठक

रांचीःडीडीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. यह बैठक कलेक्ट्रेट में हुई. बैठक में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें-राजधानी को पेंटिंग के जरिए नया रंग दे रहा दिव्यांग आर्टिस्ट, सरकारी मदद की दरकरार


बता दें कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए सभी हेल्थ केअर वर्कर्स का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लक्ष्य के अनुरूप वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इस सम्बंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिया गया. जितने भी शेष कर्मी है, उनकी वैक्सीनेशन अविलंब करने और पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया है. इस बैठक के दौरान एडीएम लॉ एंड आर्डर, सिविल सर्जन, समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी और सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details