नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली के स्वरूप नगर से तीन नाबालिग लड़कियों को मानव तस्करी के रैकेट से छुड़ाया है. आयोग को हेल्पलाइन नंबर 181 पर एक शख्स ने इसकी जानकारी दी थी कि उसके घर के पास में कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं. घर में नाबालिग लड़कियों को लाया जा रहा है और वहां से उन्हें कहीं और भेजा जा रहा है. जिसके बाद आयोग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चियों को रेस्क्यू किया.
झारखंड की 3 नाबालिग बच्चियों को किया रेस्क्यू इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की टीम ने दिल्ली पुलिस को भी नोटिस जारी किया है. DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई भी FIR दर्ज नहीं की है. जिसको लेकर पुलिस को नोटिस जारी किया गया है और इस पूरे मामले में जानकारी मांगी गई है.
यह भी पढ़ेंःदुमका में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, ट्यूशन से घर लौटने के दौरान वारदात
आयोग के मुताबिक बच्चियों की काउंसलिंग की गई है, मेडिकल करवाया गया है. बच्चियों से पता चला है कि वे झारखंड की रहने वाली हैं और काम दिलवाने के बहाने उन्हें दिल्ली लाया गया था. फिलहाल उन्हें दिल्ली के शेल्टर होम में सुरक्षित भेज दिया गया है, जिसके बाद उन्हें बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया.
'पुलिस ने अभी तक दर्ज नहीं की FIR'
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर 181 पर लगातार हमें महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की शिकायत मिल रही है. जिसको लेकर निष्काम भाव से हम सेवा कर रहे हैं. लेकिन पुलिस की गंभीरता ऐसे मामलों में देखने को नहीं मिलती. इस मामले में भी पुलिस ने अभी तक FIR दर्ज नहीं की है.
राजधानी में इसी प्रकार से अलग-अलग जगहों पर मानव तस्करी के मामले देखने को मिलते हैं. ऐसे हजारों रैकेट हैं, जो इस मामले में सक्रिय हैं और बच्चियों को अलग-अलग राज्यों से लाकर बेच देते हैं. इस मामले में सभी सरकारों को साथ आना होगा और जरूरी कदम उठाने होंगे.