रांची. राजधानी में डीसी छवि रंजन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मार्क किए गए कंटेनमेंट जोन का शनिवार को औचक दौरा किया. इस दौरान सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा भी उनके साथ उपस्थित रहे. डीसी ने लोअर बाजार थाना क्षेत्र और डोरंडा थाना क्षेत्र सहित अन्य हिस्सों का मुआयना किया. लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित कंटनेमेंट जोन का भौतिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से स्थिति का पूरा जायजा लिया. साथ ही स्थानीय लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाने और बिना मास्क घूमने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
रांची: DC ने शहर के कंटेनमेंट जोन का किया दौरा, इंसिडेंट कमांडर्स को दिया निर्देश
रांची में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मार्क किए गए कंटेनमेंट जोन का शनिवार को डीसी ने औचक दौरा किया. डीसी ने लोअर बाजार थाना क्षेत्र और डोरंडा थाना क्षेत्र सहित अन्य हिस्सों का भी मुआयना किया.
ये भी पढ़ें: रांची: पीएलएफआई सदस्य समेत दो को किया गया गिरफ्तार, अन्य सदस्यों के लिए की जा रही छापेमारी
लोअर बाजार का मुआयना करने के बाद एनुल लॉज का औचक निरीक्षण
लोअर बाजार थाना क्षेत्र का मुआयना करने के बाद डीसी ने डोरंडा थाना क्षेत्र के एनुल लॉज स्थित कंटेनमेंट जोन का भौतिक निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने इंसिडेंट कमांडर से वस्तु स्थिति का जायजा लिया. साथ ही स्थानीय लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की. उन्होंने कहा कि इंसिडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्र स्थित कंटेनमेंट जोन का समय-समय पर मुआयना करते रहें. साथ ही आस-पास बिना वजह घूमने या जमा होने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें. कंटेनमेंट जोन के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील करते हुए डीसी छवि रंजन ने कहा कि उनकी सभी से अपील है कि कृपया बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलें. साथ ही अपने बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें. बिना मास्क कोई भी घर से बाहर नहीं निकलें, नहीं तो जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई के लिए बाध्य होगा. साथ ही उन्होंने कोविड के सिम्पटम दिखने पर तुरंत जांच करवाने की अपील की है.