रांची: रिम्स स्थित प्लाज्मा डोनेशन कैंप का गुरुवार को डीसी छवि रंजन ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्लाज्मा डोनेशन के लिए पहुंचे एक डोनर से मुलाकात भी की और उन्हें प्रशस्ति पत्र समेत प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया, साथ ही बुधवार देर रात रिम्स के आईसीयू वार्ड में एडमिट डॉक्टर के लिए प्लाज्मा डोनेट करने वाले रांची पुलिस के जवान लल्लू कुमार यादव को फोनकर उनका उत्साहवर्धन किया, साथ ही धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने बहुत ही अच्छा काम किया है, आपके प्लाज्मा डोनेशन की वजह से किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है, हमें आप पर गर्व है.
दरअसल कोविड 19 से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए रिम्स में प्लाज्मा थैरेपी की शुरुआत की गई है. इसके तहत रांची जिला प्रशासन और रिम्स के संयुक्त प्रयास से "प्रतिरक्षक The Saviour" नाम से प्लाज्मा डोनेशन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कोविड-19 से ठीक हो चुके मरीजों को प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
प्लाज्मा डोनेशन कैंप का जायजा
डीसी छवि रंजन ने प्लाज्मा डोनेशन कैंप का दौरा करने के दौरान वहां उपस्थित अधिकारियों से प्लाज्मा डोनेशन से संबंधित पूरी स्थिति का जायजा लिया. वहीं मोरहाबादी के रहने वाले डोनर विनोद कुमार का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि न सिर्फ जिला प्रशासन, बल्कि पूरी रांची को आप के ऊपर गर्व है, आप जैसे लोग जब तक हैं तब तक हमें कोरोना से लड़ने की ताकत मिलती रहेगी. वहीं डोनर विनोद कुमार ने कहा कि यहां दूसरी बार स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आए हैं, अगर जरूरत पड़ी तो तीसरी बार भी आएंगे, साथ ही आमजनों से अपील करते हुए कहा कि प्लाज्मा डोनेशन एक प्रकार का रक्तदान ही है, इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है, जो कोई भी प्लाज्मा दान करना चाहते हैं, कृपया रिम्स स्थित कैंप में आएं, यहां किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.