रांची: जिला उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आदेश जारी करते हुए जिले के कई कर्मचारियों को स्थांतरित किया है. स्थानांतरित किए गए कर्मचारियों में प्रधान लिपिक, कार्यालय अधीक्षक, निम्न वर्गीय लिपिक, राजस्व उपनिरीक्षक शामिल हैं.
रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि स्थानांतरित पदस्थापित और प्रतिनियुक्त किए गए सभी कर्मचारियों को प्रभार मुक्त कर निर्मित करें ताकि वह स्थानांतरित किए हुए संबंधित कार्यालय में योगदान कर सकें. उपायुक्त ने संबंधित कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया है कि अगर 3 जुलाई तक स्थांतरित किए गए कर्मचारियों को विरमित नहीं किया जाता है तो 4 जुलाई की दोपहर से स्थानांतरित पदस्थापित और प्रतिनियुक्त किए गए कर्मचारी स्वतः विरमित समझें जाएंगे. साथ ही स्थांतरित किए गए कर्मचारियों के जुलाई माह का वेतन नव पदस्थापित स्थान से भुगतान किया जाएगा.
ट्रांसफर पोस्टिंग किये गये कर्मचारियों की लिस्ट नये ऑफिस में ज्वाइन ना करने पर होगी कार्रवाईः वहीं रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने हिदायत देते हुए सभी कर्मचारियों को कहा है कि अगर 4 जुलाई तक पदस्थापित किए गए कर्मचारी अपने नव पदस्थापित स्थान पर योगदान नहीं करते हैं तो उन पर बिना शो कॉज किए कार्रवाई भी की जा सकती है. डीसी कार्यालय की तरफ से भ्रष्टाचार पर नकेल कसने और विभिन्न संदर्भों को देखते हुए जिले के कई कार्यालयों के कर्मचारियों का तबादला किया गया है.
ट्रांसफर पोस्टिंग किये गये कर्मचारियों की लिस्ट वहीं कई कर्मचारियों के बेहतर कार्य को देखते हुए भी तबादला का निर्णय लिया गया है ताकि जिन क्षेत्रों में बेहतर कार्य नहीं होने के कारण आम जनता को परेशानी हो रही है. वैसे क्षेत्रों में बेहतर कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति एवं पदस्थापन से लोगों का कार्य बेहतर तरीके से हो पाएगा.
ट्रांसफर पोस्टिंग किये गये कर्मचारियों की लिस्ट