रांचीः जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा, छात्रवृति, ग्रीन कार्ड योजना, धान अधिप्राप्ति की तैयारी, वार्षिक पेंशन सत्यापन प्रतिवेदन से संबंधित जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की हुई.
कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिले में चल रहे महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई. छात्रवृत्ति के वेरिफिकेशन में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश उपायुक्त ने दिया.
उन्होंने अल्पसंख्यकों और एससी, एसटी, ओबीसी छात्रवृत्ति की समीक्षा के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक दिशानिर्देश दिया.
साथ ही किसी भी प्रकार की स्कॉलरशिप की राशि निर्गत करने से पहले सभी दस्तावेजों का पूरा सत्यापन और अच्छी तरीके से जांच करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि अगर किसी लाभुक को छात्रवृति की राशि मिलने से संबंधित दस्तावेजों में किसी प्रकार का संदेह या भ्रम की स्थिति हो, तो ऐसे में संबंधित प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उसकी स्थिति की जांच फिजिकल वैरिफिकेशन के जरिए भी की जा सकती है.
इसके अतिरिक्त उन्होंने प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने सभी छात्रवृत्तियों का सतर्कतापूर्वक नियमानुसार वेरिफिकेशन कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
उपायुक्त ने कहा कि छात्रों को साइकिल क्रय के लिए डीबीटी के माध्यम से दी गई राशि का वेरिफिकेशन जरूर करें. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लाभुकों ने साईकिल का क्रय किया या नहीं इसकी रिपोर्ट सम्बन्धित बीईईओ से प्राप्त कर जल्द से जल्द समर्पित करें.
चिकित्सा अनुदान की राशि योग्य लाभुकों को मुहैया कराने के लिए सभी बीडीओ को सम्बंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है.