झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः DC ने लेक व्यू नर्सिंग होम और मधुमती अपार्टमेंट में स्वाबिंग कार्य का लिया जायजा - डीसी ने स्वाबिंग कार्य का जायजा लिया

रांची के डीसी राय महिमापत रे ने पूर्वी डीडीसी जिनकी मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई थी, उनके निवास स्थान का जायजा लिया. साथ ही डीसी ने लेक व्यू नर्सिंग होम का भी निरीक्षण किया जहां डीडीसी का इलाज चल रहा था.

रांचीः DC ने लेक व्यू नर्सिंग होम और मधुमती अपार्टमेंट में स्वाबिंग कार्य का लिया जायजा
जायजा लेते डीसी

By

Published : Apr 19, 2020, 6:05 PM IST

रांचीः जिले के डीसी राय महिमापत रे ने रविवार को उसी लेक व्यू नर्सिंग होम और मधुमती अपार्टमेंट का निरीक्षण किया जंहा से एक मरीज पूर्व डीडीसी की कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि गुड़गांव में हुई थी.

देखें पूरी खबर

दरअसल लेक व्यू नर्सिंग होम और मधुमती अपार्टमेंट में स्वाबिंग का कार्य चल रहा है. जिसको लेकर उन्होंने स्वाबिंग कार्य कर रहे डॉक्टरों से वार्ता की है और उन्हें संपर्क में आए सभी लोगों की स्वाबिंग करने का निर्देश दिया है. साथ ही कॉंट्रैक्ट ट्रेसिंग के लिए नर्सिंग होम के चिकित्सकों से भी जानकारी ली गई है और अपार्टमेंट के निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

इस दौरान डीसी राय महिमापत रे ने बताया कि रांची में शनिवार को दो पॉजिटिव केस आया था, जिसमें एक केस की पुष्टि गुड़गांव में हुई थी. उस केस में पेशेंट को इलाज के लिए लेक व्यू नर्सिंग होम में लाया गया था. उसके एहतियातन के तौर पर हॉस्पिटल सील नहीं किया गया है लेकिन जो भी डॉक्टर और टेक्नीशियन पेशेंट के संपर्क में आए थे. उनको क्वॉरेंटाइन किया गया है और उनका टेस्ट किया जा रहा है. साथ ही परिवार के लोग और उनके अगल-बगल के लोगों का भी टेस्ट लिया जा रहा है. जो लोग उनके संपर्क में आए थे उसकी जनकारी इकठ्ठा की जा रही है और कांटेक्ट स्क्रीनिंग की जा रही है.

बता दें कि रांची के डीडीसी पद से रिटायर अधिकारी जो मधुमिता अपार्टमेंट रहते थे, 31 मार्च को घर में गिर जाने के कारण उन्हें इलाज के लिए लेक व्यू अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें दिल्ली मेदांता शिफ्ट कर दिया गया था जहां उनकी मौत हो गई. जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details