झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को लेकर डीसी ने की समीक्षा, अंचलों में धीमी एंट्री पर कार्रवाई की दी चेतावनी - किसानों की आय दोगुनी

जिला उपायुक्त महिमापत रे ने राज्य की विकास योजनाओं को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने पदाधिकारियों को डाटा एंट्री के लिए अंचलवार दिए गए टारगेट को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा की योजना के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को लेकर बैठक

By

Published : Aug 27, 2019, 1:16 AM IST

Updated : Aug 27, 2019, 8:14 AM IST

रांची: जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में सोमवार को गोपनीय शाखा में विकास योजनाओं की समीक्षा की गई, जिसमें मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के क्रियान्वयन का जायजा लिया गया. उपायुक्त ने सभी वरीय पदाधिकारियों को डाटा एंट्री के लिए अंचलवार दिए गए टारगेट को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है. इसमें कोताही बरतने पर कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी है.

जिन अंचलों में एंट्री की गति धीमी पायी गई है उनसे संबंधित पदाधिकारियों को उपायुक्त राय महिमापत रे ने जल्द से जल्द एंट्री की गति बढ़ा कर टारगेट पूरा करने को कहा. समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को कृषकों की वंशावली के संबंध में किए जा रहे कार्य की स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लाभुकों की एंट्री के संबंध में प्रतिदिन के लक्ष्य को प्राप्त करने लिए विशेष रणनीति बनाकर कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिले रघुवर दास, झारखंड में विकास की गति को और तेज करने पर हुई चर्चा

उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लाई गई एक महत्वाकांक्षी योजना है. जिला प्रशासन और संबंधित सभी पदाधिकारी लाभुकों तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए हमें मिशन मोड में कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा की योजना के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Last Updated : Aug 27, 2019, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details