रांचीःउपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को ओरमांझी प्रखंड में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, कृषि योजनाओं और अन्य विकास योजनाओं का क्षेत्र भ्रमण कर जायजा लिया. उपायुक्त छवि रंजन सबसे पहले प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय पहुंचे और रांची की रोशनी परियोजना का अवलोकन किया. इस परियोजना में सखी मंडल की दीदीयों की ओर से लिटर ऑफ लाइट का निर्माण किया जा रहा है. उपायुक्त ने इसकी ऑनलाइन बिक्री को बढ़ावा देने के लिए निर्देश दिए हैं.
'दीदी बाड़ी योजना' का शुभारंभ
उपायुक्त चुट्टूपालू पंचायत के कोवालु ग्राम में पहुंचे और वहां मनरेगा अंतर्गत 'दीदी बाड़ी योजना' का शुभारंभ किया. कोवालू ग्राम में मनरेगा अंतर्गत रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोक पिट, बिरसा हरित ग्राम योजना का निरीक्षण भी किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का गृह प्रवेश कार्यक्रम भी किया. कोवालु ग्राम में आयोजित कृषक चौपाल में उपायुक्त ने किसानों को संबोधित किया. उन्होंने उत्कृष्ट किसानों को शॉल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. वहीं, उपायुक्त ने कृषक चौपाल में किसानों की ओर से लगाए गए सब्जियों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया.