झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

DC ने एक बार फिर की लोगों को घरों में रहने की अपील, हिंदपीढ़ी के एग्जिट प्वाइंट को किया गया सील - रांची के डीसी राय महिमापत रे

रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर शहरवासियों से घरों में रहने की अपील की है. राजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके में आवागमन के एग्जिट प्वाइंट को सील कर दिया गया है.

DC ने एक बार फिर की लोगों को घरों में रहने की अपील, हिंदपीढ़ी के एग्जिट प्वाइंट को किया गया सील
चर्चा करते अधिकारी

By

Published : Apr 16, 2020, 5:26 PM IST

Updated : May 23, 2020, 6:50 PM IST

रांचीः कोविड-19 के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से कुछ लोगों के दूसरे जगह पर आवागमन की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इस सूचना के बाद हिंदपीढ़ी में जहां भी एग्जिट प्वाइंट है, उसे सील कर दिया गया है. साथ ही जिले के डीसी राय महिमापत रे ने गुरुवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर लोगों को घरों में रहने की अपील की है.

डीसी राय महिमापत रे ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की एक बार फिर से अपील की है. उन्होंने कहा है कि लोगों को यह समझने की जरूरत है कि लोगों की सुरक्षा उनके हाथों में ही है. किसी भी परिस्थिति में घर से बाहर ना निकले. उन्होंने कहा कि हिंदपीढ़ी क्षेत्र के लोगों को हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है.

उन्होंने गुरुनानक स्कूल स्थित कमांड एंड कंट्रोल रूम में अधिकारियों से किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली है. उन्होंने कहा है कि हिंदपीढ़ी क्षेत्र के लोगों हर सुविधा मुहैया कराने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है.

Last Updated : May 23, 2020, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details